20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा वित्त निगम के प्रति युवाओं का बढ़ा आकर्षण, चार महीने के अंदर 25 छात्र हुए लाभान्वित : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा वित्त निगम के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा है, जिसका नतीजा है कि 3 से 4 महीने के अंदर 25 हजार आवेदकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा चुका है. जबकि, बैंकों से डेढ़ साल में मात्र नौ हजार आवेदकों को इसका […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा वित्त निगम के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा है, जिसका नतीजा है कि 3 से 4 महीने के अंदर 25 हजार आवेदकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा चुका है. जबकि, बैंकों से डेढ़ साल में मात्र नौ हजार आवेदकों को इसका लाभ मिला था.

नीतीश ने रविवार को कहा कि बैंकों के ढुलमुल रवैये के कारण बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम बनाकर चार प्रतिशत की साधारण ब्याज दर पर शिक्षा ऋण मुहैया कराया जा रहा है, ताकि उच्च शिक्षा की ओर अधिक से अधिक बच्चे आकर्षित हो सकें. इनमें लड़कियों, दिव्यांगों एवं ट्रांसजेंडर छात्रों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

नीतीश ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मिलनेवाले ऋण को 82 किश्तों में भुगतान करना है और अगर उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी रोजगार नहीं मिलता है, तो ऐसी स्थिति में उनका ऋण भी माफ किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में बिहार के छात्रों के बल पर ही संस्थान चलते थे, लेकिन अब बिहार में संस्थानों के खुलने से दक्षिण भारत के संस्थान बंद होने के कगार पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें