20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अगले चुनाव में जनता करेगी डबल हिसाब : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को मिलन समारोह में कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. आगामी चुनावों में जनता डबल हिसाब करेगी. दिल्ली-पटना को भाजपा-जदयू से […]

पटना : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को मिलन समारोह में कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. आगामी चुनावों में जनता डबल हिसाब करेगी. दिल्ली-पटना को भाजपा-जदयू से मुक्त करेगी. रालोसपा दो फरवरी को जगदेव बाबू की जयंती पर आक्रोश मार्च निकालेगी. विधानसभा और मुख्यमंत्री का घेराव करेगी. शिक्षा सुधार के 25 सूत्री मांगों को लेकर बिहार के एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करायेंगे जायेंगे.
उन्होंने कहा कि नीतीश ने जिस तरह बिहार के लोगों के नाखून और बालों को डीएनए के लिए पीएमओ भेजा था वैसे ही हम हस्ताक्षर पत्रों से लदे ट्रक मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे. बिहार के लोगों ने जो बाल और नाखून पीएमओ भेजे थे उसके डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए.
उपेंद्र ने एनडीए से नाता तोड़ने के कारणों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस व्यक्ति का हाथ झटक दिया जिसने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. हाथ उसका पकड़ा जिसने सामने से भरी थाली उठा ली थी. नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा था कि बिहार के लोगों को दवाई, पढ़ाई और कमाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, इस वादे का क्या हुआ? अब चार साल बाद मंदिर की याद आ रही है. उन्होंने अपने उस मंत्री के लिए दो मिनट का समय नहीं है, जिसने ही प्रधानमंत्रीबनाने की वकालत की थी. पीएम जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. नीतीश ने हमारी पार्टी को तोड़ने और मुझे खत्म करने की कोशिश की.
नीच शब्द काे लेकर कहा कि अगर बिहार की जनता की हक के लिए लड़ना नीचता है तो मैं नीच कहलाने में गर्वित हूं. कार्यक्रम में एनसीपी नेता उदय सम्राट और जदयू नेता मो अमजद रालोसपा में शामिल हुए. दोनों नेताओं को कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी. कार्यक्रम में रालोसपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, दसई चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें