मसौढ़ी में आग से दो दर्जन झोंपड़ियां जलकर हुईं राख

मसौढ़ी : रविवार की दोपहर लगी भीषण आग से स्थानीय पूर्वी पड़ाव स्थित करीब दो दर्जन झोंपड़ियां जल‍कर राख हो गयीं. इसमें करीब सात लाख की संपत्ति जल गयी. हालांकि, आग पर शीघ्र काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पूर्वी पड़ाव के पास दशकों से खानाबदोश 47 परिवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 9:43 AM
मसौढ़ी : रविवार की दोपहर लगी भीषण आग से स्थानीय पूर्वी पड़ाव स्थित करीब दो दर्जन झोंपड़ियां जल‍कर राख हो गयीं. इसमें करीब सात लाख की संपत्ति जल गयी. हालांकि, आग पर शीघ्र काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पूर्वी पड़ाव के पास दशकों से खानाबदोश 47 परिवारों के लोग करीब दो दर्जन झोंपड़ियां बनाकर रह रहे थे.
रविवार को दोपहर अचानक एक झोंपड़ी में आग लग गयी और देखते- देखते दो दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. दो गैस सिलिंडर भी फट गये. इससे आग की लपटें और विकराल हो गयीं. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका. हालांकि, बाद में अग्निशमन दल भी पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया. जीआरपी के मुताबिक टोका फंसाने के दौरान निकली चिनगारी से आग लगी है.
खलिहान में लगी आग : मसौढ़ी. प्रखंड के छाता गांव स्थित खलिहान में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें करीब 15 हजार की नेवारी का पुंज जलकर नष्ट हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version