पटना : पांच सदस्यीय कमेटी सुझायेगी एसटीपी से निकले पानी से कैसे करें सिंचाई
पटना : राज्य सरकार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से साफ होकर निकलने वाले जल का उपयोग सिंचाई एवं कृषि कार्य में करेगी. इसके लिए विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय तकनीकी कमेटी गठित की है. यह कमेटी चुनिंदा बिंदुओं पर अध्ययन कर 31 […]
पटना : राज्य सरकार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से साफ होकर निकलने वाले जल का उपयोग सिंचाई एवं कृषि कार्य में करेगी.
इसके लिए विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय तकनीकी कमेटी गठित की है. यह कमेटी चुनिंदा बिंदुओं पर अध्ययन कर 31 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप देगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री स्वयं कई बार अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं.
नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि कमेटी में सदस्य के तौर पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, कृषि व ग्रामीण कार्य विभाग के नामित अभियंता या पदाधिकारी और बुडको के मुख्य अभियंता शामिल होंगे. यह टीम जांच करेगी कि पूर्व से निर्मित एसटीपी से निकलने वाले शोधित जल का पीएच वैल्यू, बीओडी, सीओडी, टीएसएस, अमोनिया व अन्य हेवी मेटल्स तथा फेकल कॉलिफॉर्म्स का पैरामीटर क्या है?