नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को काफी हंगामा होने के आसार हैं. राजद और कांग्रेस समेत विपक्षी दल राफेल मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. राफेल मामले को लेकर सोमवार को राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में विशेषाधिकारी प्रस्ताव और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है.
इससे पहले भी बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था. शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष एक ओर जहां सदन में एकजुटता प्रदर्शित करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं केंद्र सरकार कई लंबित समेत नये विधेयकों को पास कराने में जुटी है.