बिहार : तूफान फेथई ने बढ़ायी ठंड, बारिश के बाद और गिरेगा पारा
पटना : चक्रवाती तूफान फेथई का असर बिहार पर भी साफ दिखने लगा है. बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाया हुआ है और ठंडी हवायें चल रही हैं. पछुआ हवा के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई, पारा 2 डिग्री तक गिर है. पटना में रविवार का अधिकतम […]
पटना : चक्रवाती तूफान फेथई का असर बिहार पर भी साफ दिखने लगा है. बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाया हुआ है और ठंडी हवायें चल रही हैं. पछुआ हवा के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई, पारा 2 डिग्री तक गिर है. पटना में रविवार का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले एक-दो दिनों के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आयेगी और ठंड बढ़ेगी.
बिहार के गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 14.8 डिग्री और पूर्णिया का 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भागलपुर में चक्रवाती तूफान का प्रभाव पड़ेगा. इन दो दिनों में भागलपुर सहित बिहार के अन्य हिस्सों में गरज के साथ हलकी बारिश होगी. वहीं 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. आकाश में आंशिक रूप से बादल से घिरा रहेगा. इस चक्रवाती तूफान की वजह से अधिकतम पारा गिरेगा जिस वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी.