अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण में शामिल हुए तेजस्वी और शरद यादव, विपक्षी दलों ने दिखायी एकजुटता
पटना : हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आये परिणाम से विपक्ष के हौसले बुलंद हैं. विपक्षी दलों के नेता अपनी एकजुटता दिखाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. सोमवार को राजस्थान के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में भी विपक्ष ने अपनी एकजुटता का परिचय दिखाया. […]
पटना : हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आये परिणाम से विपक्ष के हौसले बुलंद हैं. विपक्षी दलों के नेता अपनी एकजुटता दिखाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. सोमवार को राजस्थान के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में भी विपक्ष ने अपनी एकजुटता का परिचय दिखाया.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने सोमवार को शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेता भी अशोक गहलोत के राजस्थान के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के साक्षी बने. इस शपथ ग्रहण समारोह में राजद और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता भी शामिल हुए. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव और लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया शरद यादव अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण में शामिल हुए.