पटना : राजधानी में देर रात बूंदाबांदी, बढ़ी ठंड
पटना :गयी है. फेथाई का असर अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में देखने को मिलेगा. इस दौरान राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाये रहने व हल्की बारिश की संभावना रहेगी. आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में आये चक्रवाती समुद्री तूफान फेथाई का असर बिहार में भी दिखा. पटना में देर रात बंूदाबांदी हुई, जिससे […]
पटना :गयी है. फेथाई का असर अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में देखने को मिलेगा. इस दौरान राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाये रहने व हल्की बारिश की संभावना रहेगी. आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में आये चक्रवाती समुद्री तूफान फेथाई का असर बिहार में भी दिखा. पटना में देर रात बंूदाबांदी हुई, जिससे ठंड बढ़
इससे राज्य के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जायेगी. वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी.
अनिसाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक आनंद शंकर ने बताया कि फेथाई के असर के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में बादलों का प्रभाव बढ़ गया है.
इस कारण से मौसम साफ नहीं है. दिन में बादल छाये रहने की स्थिति बन रही हुई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पटना, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर क्षेत्र के बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट अायी है, जबकि गया सहित कई जगहों पर हल्की बारिश की रिपोर्ट मिली है. गया में 0.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
तूफान से सभी क्षेत्रों में घटा तापमान
चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट आयी. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,
जबकि बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी, न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भागलपुर शहर के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी आयी, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा पूर्णिया में भी सामान्य से तीन डिग्री कम 22.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं मुजफ्फरपुर के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी, तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी में भी रहेगा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक समुद्री चक्रवाती तूफान का राजधानी पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में असर देखने को मिलेगा. इस दौरान बुधवार तक आसमान में बादल छाये रहेंगे.
इसकी भी संभावना है कि कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश हो जाये. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयेगी. अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.
इससे लोगों को दिन में अपेक्षाकृत अधिक ठंडक लगेगी, हालांकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि रहेगी. अगर बारिश हुई तो मौसम साफ हो जायेगा. बुधवार के बाद या बुधवार से ही धूप निकलने की संभावना है.