बिहार : सुबह में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट, दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत, शनिवार से…

पटना : दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान फेथाई के कारण बिहार के कई जिलों में बूंदा-बांदी हुई. बूंदा-बांदी के कारण पर सूबे में मंगलवार को दिन में पारा में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. आकाश में बादल छाये रहने और आंशिक रूप से हल्की बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 11:58 AM

पटना : दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान फेथाई के कारण बिहार के कई जिलों में बूंदा-बांदी हुई. बूंदा-बांदी के कारण पर सूबे में मंगलवार को दिन में पारा में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. आकाश में बादल छाये रहने और आंशिक रूप से हल्की बारिश के कारण भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. तापमान में गिरावट के बाद हवा चलने के कारण कनकनी भी बढ़ गयी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक समुद्री चक्रवाती तूफान का असर राजधानी पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. बुधवार तक आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयेगी. अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. इससे लोगों को दिन में अपेक्षाकृत अधिक ठंड लगेगी, हालांकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि रहने के कारण रात में तापमान नहीं गिरेगा. अगर बारिश हुई तो मौसम साफ हो जायेगा.

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मंगलवार को दिन में बिहार का औसत तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह में कई इलाकों में बूंदा-बांदी से तापमान में गिरावट होने के कारण अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सकता है. वहीं, रात में न्यूनतम औसत तापमान 11 डिग्री तक रहने की संभावना है. बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है. बुधवार से अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं, शनिवार को धूप खिली रहने और आसमान साफ रहने की संभावना है. धूप खिलने से एक ओर जहां अधिकतम तापमान कई इलाकों में 27 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. न्यूनतम तापमान गिरकर छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Next Article

Exit mobile version