24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार विश्वास ने भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर को जयंती पर किया याद, …जानें क्या कहा?

पटना : हिंदी के अग्रणी कवियों में शुमार किये जानेवाले सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जानेवाले भिखारी ठाकुर की जयंती पर उन्हें याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भिखारी ठाकुर का नाम स्वर्णिम सूची में अमिट है. जानकारी के मुताबिक, हिंदी के अग्रणी कवियों में […]

पटना : हिंदी के अग्रणी कवियों में शुमार किये जानेवाले सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जानेवाले भिखारी ठाकुर की जयंती पर उन्हें याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भिखारी ठाकुर का नाम स्वर्णिम सूची में अमिट है.

जानकारी के मुताबिक, हिंदी के अग्रणी कवियों में शुमार किये जानेवाले सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जानेवाले भिखारी ठाकुर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया है. कवि-सम्मेलनों और मुशायरों के क्षेत्र में शृंगार की कविता से युवाओं को मोहित करनेवाले हिंदी के कवि कुमार विश्वास ने भोजपुरी भाषा के सशक्त कवि, नाटककार भिखारी ठाकुर को उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए लिखा है- अद्वितीय कलाकार, संस्कृति-पुत्र, स्व भिखारी ठाकुर ने कला-साहित्य के क्षेत्र में बिहार का अद्भुत प्रतिनिधित्व किया. स्त्री-विमर्श के प्रारंभिक झंडाबरदारों की स्वर्णिम सूची में भी आपका नाम अमिट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें