बिहार में पांच IPS अधिकारियों का तबादला, एक को अतिरिक्त प्रभार

पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार उठाये जा रहे सवालों के बीच नीतीश सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया है. इसके तहत राज्य के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जबकि, एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दो दिनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 6:23 PM

पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार उठाये जा रहे सवालों के बीच नीतीश सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया है. इसके तहत राज्य के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जबकि, एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दो दिनों के भीतर ये बिहार में आईपीएएस के तबादलों की दूसरी लिस्ट है.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक गणेश कुमार को पटना के प्रोवीजन आईजी, राकेश राठी को डीआईजी शहानाबाद, चंदन कुशवाहा को कमांडेंट होमगार्ड, स्वपना मेश्राम को एसपी बांका, अभिनव कुमार को सहायक रेल आईजी और भागलपुर SSP आशीष भारती को अतिरिक्त पदभार देते हुए CTS नाथनगर के प्राचार्य का भी पद दिया गया है. इससे पहले सोमवार को सीतामढी के एसपी विकास वर्मन समेत दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.

Next Article

Exit mobile version