बिहार : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शूटर गोविंद को पटना एसटीएफ ने पटना एयपोर्ट (जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) से गिरफ्तार कर लिया है. इसी शार्प शूटर ने कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को एके-47 से भून दिया था. फिलहाल पुलिस शूटर को गिरफ्तार कर पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 7:06 PM

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शूटर गोविंद को पटना एसटीएफ ने पटना एयपोर्ट (जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) से गिरफ्तार कर लिया है. इसी शार्प शूटर ने कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को एके-47 से भून दिया था. फिलहाल पुलिस शूटर को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गयी है. बताया जा रहा है कि गोविंद पटना से बाहर भागने की फिराक में था. तभी एसटीएफ को इसकी खबर मिल गयी और उसे पकड़ लिया गया. गोविंद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

कुछ दिनों पहले पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें मुचकुंद का नाम का शूटर मारा गया था. पुलिस सूत्रों कि मानें तो मुठभेड़ वाले दिन मुचकुंद और उज्ज्वल मुजफ्फरपुर गये हुए थे. दोनों एके-47 लेकर पटना लौट रहे थे. यह एके-47 वहीं था जिससे 23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के लिए शूटरों ने इस्तेमाल किया था.

गौरतलब हो कि बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना अंतर्गत अग्निशमन कार्यालय के समीप 23 सितंबर 2018 की शाम आधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस अज्ञात अपराधियों ने पूर्व महापौर समीर कुमार और उनके वाहन चालक पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. जिसमें समीर कुमार (50) और उनके चालक रोहित कुमार (40) की मौत हो गयी थी. वारदात स्थल से पुलिस ने करीब 17 खोखा बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version