कमलनाथ की विवादित टिप्पणी पर सुशील मोदी ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

पटना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर मंगलवार को गयी विवादित टिप्पणी को बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने इसे देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बताया है. इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा- सिख विरोधी दंगे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 8:42 PM

पटना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर मंगलवार को गयी विवादित टिप्पणी को बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने इसे देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बताया है. इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा- सिख विरोधी दंगे में नाम आने के बावजूद कांग्रेस ने जिस कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाया, उन्होंने कुर्सी पर आते ही राज्य के विकास में योगदान करने वाले बिहार-यूपी के लाखों लोगों के खिलाफ बयान देकर उनका जीवन खतरे में डाल दिया. इससे पहले कांग्रेस के अल्पेश ठाकुर ने गुजरात में बिहार-यूपी के लोगों पर हमले कराये थे. कमलनाथ भूल गये कि वे खुद यूपी (कानपुर) में जन्मे हैं.

https://t.co/dESeZwDYqs

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा- मध्य प्रदेश में भाजपा के लंबे शासनकाल में बिहार के लोगों के साथ कभी बदसलूकी नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही रोजगार के मुद्दे पर फूट का बीज डाल कर भविष्य के लिए खतरे पैदा कर दिये. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कमलनाथ के बयान पर चुप्पी क्यों साध ली?

Next Article

Exit mobile version