वियतनाम के राजदूत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार को भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में नीतीश कुमार और चाउं की मुलाकात के दौरान भारत और वियतनाम के संबंधों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत में वियतनाम के राजदूत को बिहार […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार को भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में नीतीश कुमार और चाउं की मुलाकात के दौरान भारत और वियतनाम के संबंधों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत में वियतनाम के राजदूत को बिहार के विभिन्न बौद्ध स्थलों के महत्व के संदर्भ में विस्तार से बताया. राजगीर, बोधगया के साथ-साथ तेलहाड़ा विश्वविद्यालय एवं राजगीर के साइक्लोपियन वाल के संबंध में राजदूत को विस्तृत जानकारी दी गयी.
वियतनाम के राजदूत को मुख्यमंत्री ने पहले गणराज्य वैशाली के बारे में भी बताया. भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं ने योग में अपनी रुचि बताने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मुंगेर के योग संस्थान में आने का आमंत्रण दिया. चाउं ने मुख्यमंत्री को अगले वर्ष वियतनाम आने का निमंत्रण दिया. मुलाकात के दौरान भारत में वियतनाम के राजदूत ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने भी वियतनाम के राजदूत को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.