15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर कलह तेज, कुशवाहा के अलग होने के बाद अब लोजपा ने दिखाई आंख

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. हाल ही में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के इस मसले पर एनडीए से अलग होने के बाद अब लोजपा नेइसमुद्देपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोजपा सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्वीटमेंएनडीएको झटका देने का संकेत […]

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. हाल ही में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के इस मसले पर एनडीए से अलग होने के बाद अब लोजपा नेइसमुद्देपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोजपा सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्वीटमेंएनडीएको झटका देने का संकेत देते हुए कहा कि सीट बंटवारे के मुद्देपर बात आगे नहीं बढ़नेपर एनडीए को नुकसान हो सकता है.

एनडीएमेंशामिल प्रमुख घटक दललोजपाके नेता चिराग पासवान केअपनेपहले ट्वीटमेंलिखा है, गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात हुई, परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है.

चिराग पासवान ने अपने एक अन्य में ट्वीट में लिखा, ‘टीडीपी और आरएलएसपी के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद यह गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भाजपा गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें.’

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव बिहार में भाजपा, लोजपा औररालोसपा मिलकर चुनाव लड़े थे.लोजपा को कुल सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी और छह पर उसे जीत मिली थी. वहीं रालोसपा तीन पर चुनाव लड़ी थी और सभी सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इस बार सीटों के बंटवारे पर नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है.ऐसे में अगर लोजपा भी एनडीए का साथ छोड़ती है तो भाजपा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इससे पहले 10 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम नरेंद्र मोदीकेसाथहीबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार से बिहार को जो आस थी वह पूरी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें