फुलवारीशरीफ : आसरा आश्रय गृह की ट्रेजरर मनीषा दयाल बेऊर कारागार से रिहा

फुलवारीशरीफ : पटना की एनजीओ अनुमाया फाउंडेशन की निदेशक और राजीव नगर में संचालित आसरा आश्रय गृह की ट्रेजरर मनीषा दयाल जमानत पाने के बाद मंगलवार को बेऊर जेल से बाहर आ गयी. आसरा होम में बीते 10 अगस्त को दो संवासिनों की रहस्यमय मौत के बाद मनीषा दयाल और उसके सहयोगी चिरंतन कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 6:33 AM
फुलवारीशरीफ : पटना की एनजीओ अनुमाया फाउंडेशन की निदेशक और राजीव नगर में संचालित आसरा आश्रय गृह की ट्रेजरर मनीषा दयाल जमानत पाने के बाद मंगलवार को बेऊर जेल से बाहर आ गयी.
आसरा होम में बीते 10 अगस्त को दो संवासिनों की रहस्यमय मौत के बाद मनीषा दयाल और उसके सहयोगी चिरंतन कुमार को 13 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. तब मनीषा दयाल और आसरा का मामला काफी चर्चित हुआ था. बाद में समाज कल्याण विभाग ने मनीषा की संस्था का निबंधन रद्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version