मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर हत्याकांड : एसटीएफ ने शूटर को पटना एयरपोर्ट से दबोचा

आरोपित गोविंद को एसटीएफ ने हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंपा पटना : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या का मुख्य आरोपित शूटर गोविंद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे हवाई अड्डा थाने पुलिस को सौंप दिया गया. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 6:39 AM
आरोपित गोविंद को एसटीएफ ने हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंपा
पटना : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या का मुख्य आरोपित शूटर गोविंद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे हवाई अड्डा थाने पुलिस को सौंप दिया गया.
सूचना यह भी है कि मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम उसे लेने पटना पहुंच गयी है. आईजी अभियान कुंदन कृष्णन ने बताया कि गोविंद दिल्ली से पटना हवाई जहाज से पहुंचा था. इसकी सूचना पहले ही एसटीएफ को मिल गयी थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम पहले ही वहां पहुंच गयी थी. गोविंद को पहचानने वाले शख्स को भी एसटीएफ ने साथ रखा था. जैसे ही वह हवाई अड्डेसे बाहर आया, सादे लिबास मेंमौजूद एसटीएफ के कमांडो ने उसे दबोच लिया. एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद उसे तत्काल हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिया. गोविंद ने हवाई अड्डा पहुंचने के पहले वकील को बुला रखा था. जैसे ही एसटीएफ ने दबोचा, वकील भी वहां पहुंच गये.
ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर आतंक: ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर गोविंद आतंक कायम करना चाहता है. दरअसल वह शंभु-मंटू गिरोह से ताल्लुक रखता है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, गोविंद और संजीत ने ही पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या एके-47 राइफल से की थी.

Next Article

Exit mobile version