पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को जल्द नया सरकारी बंगला मिलेगा. उनका नया आशियाना दो एम स्ट्रैंड रोड में होगा. तेज प्रताप ने सरकारी बंगला अलॉट कराने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगायी थी. इसके बाद तेज प्रताप को नया सरकारी बंगला अलॉट करने को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई.
जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग ने दो एम स्ट्रैंड रोड स्थित सेंट्रल पुल के सरकारी आवास को विधानसभा पूल में हस्तांरित करने का निर्णय लिया है. भवन निर्माण विभाग से इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को बुधवार को पत्र जायेगा. ज्ञात हो कि तेज प्रताप को दारोगा प्रसाद राय पथ में विधानसभा सचिवालय से सरकारी आवास अलॉट हुआ था. इस आवास में तेज प्रताप ने रहने से इन्कार कर दिया था.