Advertisement
पटना : कमलनाथ के बयान पर मांझी व तेजस्वी चुप क्यों : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के लंबे शासनकाल में बिहार के लोगों के साथ कभी बदसलूकी नहीं हुई. लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही रोजगार के मुद्दे पर फूट का बीज डाल कर भविष्य के लिए खतरे पैदा कर दिये. शपथग्रहण समारोह में […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के लंबे शासनकाल में बिहार के लोगों के साथ कभी बदसलूकी नहीं हुई.
लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही रोजगार के मुद्दे पर फूट का बीज डाल कर भविष्य के लिए खतरे पैदा कर दिये. शपथग्रहण समारोह में शामिल राजद नेता तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कमलनाथ के बयान पर चुप्पी क्यों साध ली?
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि सिख विरोधी दंगे में नाम आने के बावजूद कांग्रेस ने जिस कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाया, उन्होंने कुर्सी पर आते ही राज्य के विकास में योगदान करने वाले बिहार-यूपी के लाखों लोगों के खिलाफ बयान देकर उनका जीवन खतरे में डाल दिया. इससे पहले कांग्रेस के अल्पेश ठाकुर ने गुजरात में बिहार-यूपी के लोगों पर हमले कराये थे. कमलनाथ भूल गये कि वे खुद यूपी के कानपुर में जन्मे हैं.
बिहार के लोगों को निशाना बनाना गलत : शैबाल
अर्थशास्त्री व आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ के विवादित बयान तीखी आलोचना के लायक है. प्रदेश स्तर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 70% अनिवार्यता एक हद तक ठीक कही भी जा सकता है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से बिहार के लोगों को निशाना बनाया है, वह पूरी तरह अनुचित है. खुद कमलनाथ का जन्म यूपी में हुआ है. जब वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो बिहार के लोगों को वहां मिलने वाली नौकरियों पर आपत्ति क्यों है. इसके पहले भी गुजरात के कांग्रेसी नेताओं ने बिहार के लोगों को वहां नौकरी करने पर विवादित बयान दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement