लोकसभा चुनाव सीट बंटवारा : जल्द फैसला नहीं तो होगा नुकसान : चिराग पासवान

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर लोजपा ने भाजपा को नये संकट में डाल दिया है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि सीट बटवारे को लेकर भाजपा नेताओं से कई दौर की बात होने के बावजूद अब तक कोई ठोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 7:23 AM
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर लोजपा ने भाजपा को नये संकट में डाल दिया है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि सीट बटवारे को लेकर भाजपा नेताओं से कई दौर की बात होने के बावजूद अब तक कोई ठोस नजीता नहीं निकल पाया है.
लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद बेटे चिराग ने टवीट कर कहा कि यदि समय रहते इस मसले पर बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है. चिराग ने कहा कि टीडीपी व रालोसपा के गठबधन से जाने के बाद एनडीए नाजुक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में भाजपा एनडीए में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक दूर करना चाहिए. चिराग पासवान का टवीट ऐसे समय आया है, जब भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं के चुनाव हार चुकी है.
लोजपा के साथ भाजपा का समझौता 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले हुआ था. 2014 के चुनाव में एनडीए के अंदर लोजपा को सात सीटें मिली थीं, जिनमें उसने छह पर जीत हासिल की थी. इस बार लोजपा कम-से-कम पांच और राज्यसभा की एक सीट चाहती है.
इधर, इससे पहले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी एनडीए का साथ छोड़ दिया है. वही, भाजपा को जदयू का साथ मिला है. गौरतलब है कि भाजपा ने बिहार में सीटों के बटवारे को लेकर अब तक सिर्फ जदयू से बातचीत की है. दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने बिहार में संयुक्त रूप से बराबर सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version