आरा : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर प्रमोद सिंह उर्फ लखीचंद की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों ने 50 चक्र गोलियां चलायीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेतरिया गांव निवासी मनू सिंह तथा सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर प्रमोद सिंह उर्फ लखीचंद की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों ने 50 चक्र गोलियां चलायीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेतरिया गांव निवासी मनू सिंह तथा सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो रेगुलर गन तथा 25 कारतूस बरामद किये गये हैं. घटना के संबंध में दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. पहली जमीन विवाद तथा दूसरी तीन दिन पहले बच्चों को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद है. जानकारी के अनुसार, 2006 में छोटा भाई विनोद को भी गोली मारी गयी थी.