पटना : लैब के विकास को राजभवन में आज बैठक
पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति लाल जी टंडन के द्वारा कुलपतियों बैठक में दिये गये निदेश के अनुरूप राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालयों के विकास–प्रयासों को तेज कर दिया गया है. विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक परामर्श प्रदान करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई […]
पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति लाल जी टंडन के द्वारा कुलपतियों बैठक में दिये गये निदेश के अनुरूप राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालयों के विकास–प्रयासों को तेज कर दिया गया है. विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक परामर्श प्रदान करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है.
पटना विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में गठित दस सदस्यीय समिति की बैठक बुधवार को राजभवन में होगी. प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण व विकास के लिए गठित इस समिति में प्रो अमरेंद्र नारायण सिंह (भौतिकी विभाग, पटना विश्वविद्यालय), प्रो बिहारी सिंह (रसायन विभाग, एएन कॉलेज, पटना), डाॅ तनुजा सिंह (वनस्पति विभाग, टीपीएस कॉलेज, पटना), डाॅ अशोक घोष (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,), डाॅ दीवान अकरम (विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर, मुंगेर), मो नजीम (विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, पटना कॉलेज, पटना), अतुल आदित्य पांडेय (साइंस कॉलेज, पटना), कुमार रामजी सिंह (वैज्ञानिक, तारामंडल, पटना) तथा पीके खान (जीव विज्ञान विभाग, पटना विश्वविद्यालय) शामिल हैं.
राज्यपाल से मिले महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति
पटना. राज्यपाल लाल जी टंडन से मंगलवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के नवनियुक्त कुलपति प्रो डॉ अनिल कुमार राय ने शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कुलपति डॉ राय ने विश्वविद्यालय की प्रगति से उन्हें अवगत कराया.