महागठबंधन में शामिल होंगे कुशवाहा, औपचारिक एलान कल!
पटना : एनडीए से हाल ही में अलग हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्विट किया है कि राजदके युवा नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली […]
पटना : एनडीए से हाल ही में अलग हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्विट किया है कि राजदके युवा नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें कुशवाहा के शामिल होने की भी सूचना है. मीडियारिपोर्टमेंसूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहाके महागठबंधन में शामिल होने को लेकर औपचारिक एलानभी करदियाजायेगा.
The announcement of Rashtriya Lok Samata Party (RLSP) chief Upendra Kushwaha joining the 'mahagathbandhan' will likely be done at the press conference tomorrow. https://t.co/OVThnEdzGC
— ANI (@ANI) December 19, 2018
गौर हो कि 10 दिसंबर को एनडीए से अलग की घोषणा किये जाने के बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन मेंशामिल होने की प्रबल संभावना बन रही है. ऐसे मेंदिल्ली में महागठबंधन के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इस बीच रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर भाजपा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर अपने अहंकार में छोटे दलों को तबाह करने पर तुले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोजपा को उनके उदाहरण का पालन करना चाहिए और एनडीए से बाहर निकलना चाहिए.