दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव किया गायब

पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के टाटा कॉलोनी में मंगलवार की रात दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की सूचना विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी की रहने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 11:00 PM

पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के टाटा कॉलोनी में मंगलवार की रात दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की सूचना विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी की रहने वाली रूपा देवी की शादी मनेर के टाटा कॉलोनी निवासी मल्लू राय के साथ हुई थी. दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था. विवाह के बाद से मल्लू ने दहेज के लिए विवाहिता को रकम लाने के लिए दबाव देना शुरू कर दिया.

इस बीच बीती रात मंगलवार को उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया. इधर, विवाहिता के ससुराल वालों ने मनेर थाना में आवेदन दिया की उसकी स्वाभाविक मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस शव की बरामदगी और जांच में जुटी है. इस मामले पुलिस ने बताया कि शव की बरामदगी के साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version