पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उस राहुल गांधी के पीछे-पीछे चल रहे हैं, जो कभी लालू प्रसाद को मिलने तक का समय नहीं देते थे.
ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने ओर्डिनेंस बिल को भरी सभा में फाड़ दिया था. लालू प्रसाद के साथ मंच शेयर नहीं करते थे. राजद सुप्रीमो को देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी मानते थे. वहीं, अब कांग्रेस अध्यक्ष ऐसे लोगो के साथ अपना संबंध बढ़ा रहे हैं, जिनका पूरा चेहरा दागदार है.
राहुल गांधी समय रहते चेत जाएं, क्योंकि जिन लोगों के साथ वे भविष्य का सपना देख रहे हैं वो उनके सपने में भी सेंध लगा देंगे. कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा कि सफलता मिली है, तो सोच समझ कर कदम आगे बढाएं. नहीं तो आपके जो सिपाहसालार बनने का दिखावा कर रहे हैं वो सबसे बड़े धोखेबाज और भ्रष्टाचारी हैं. ये महागठबंधन के लिए बड़ा नुकसान होगा.