….जब लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने की राहुल की तारीफ
नयी दिल्ली : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने बयानों से लगातार हलचल बना रखी है. एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने जहां एनडीए को नाजुक दौर में बताकर भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया था, वहीं बुधवार को चिराग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने […]
नयी दिल्ली : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने बयानों से लगातार हलचल बना रखी है. एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने जहां एनडीए को नाजुक दौर में बताकर भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया था, वहीं बुधवार को चिराग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की.
उन्होंने राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भी भाजपा को नसीहत दे डाली. चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर सकारात्मक बदलाव आया है.
उन्होंने किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे को बढ़िया से उठाया है. चिराग के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय बाद जीती है. अगर आप किसी की आलोचना करते हैं, तो आपको उनके अच्छे प्रदर्शन पर उनकी तारीफ भी करनी चाहिए.