दानापुर : नशे में धुत बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े न्यू मैनपुरा सत्संग के पीछे हंगामा व गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की. इसके वजह से आसपास वाले दहशत में थे. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाइक सवार एक युवक फरार हो गया.
मोहल्ले के शिव कुमार सिंह समेत आदि ने बताया कि शराब के नशे में बाइक सवार दो युवक आकर मोहल्ले में लड़की से छेड़खानी कर रहे थे. हंगामा कर रहे थे. लोगों ने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए एक राउंड फायरिंग कर दी. लोगों ने एक युवक को पिस्तौल व तीन गोलियों के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने हथियार के साथ संतोष कुमार सुलतानपुर, सगुना निवासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष शराब के नशे में धुते था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा.