मनेर : हिंदुस्तान लिवर के दो एजेंटों से 1.72 लाख रुपये की लूट

मनेर : बांक पंचायत के गोपालपुर गांव के निकट दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार की देर रात हिंदुस्‍तान लिवर के दो एजेंटों से एक लाख 72 हजार रुपये लूट लिये. लूट के दौरान एजेंट अपराधियों से भिड़ गये, लेकिन हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 9:12 AM
मनेर : बांक पंचायत के गोपालपुर गांव के निकट दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार की देर रात हिंदुस्‍तान लिवर के दो एजेंटों से एक लाख 72 हजार रुपये लूट लिये.
लूट के दौरान एजेंट अपराधियों से भिड़ गये, लेकिन हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी के साथ ही पिस्‍तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और पैसों से भरे दोनों के बैग छीन कर फरार हो गये. हिंदुस्‍तान लिवर के बिहटा स्थित एजेंसी श्री शाकंभरी इंटरप्राइजेज के सेल्स एजेंट अमित व धर्मेंद्र बाइक से दानापुर के दाउदपुर, मनेर के दोस्‍त नगर, लोदीपुर आदि जगहों से पैसों की वसूली कर मनेर के लोदीपुर-पैनाल मार्ग से बिहटा लौट रहे थे. इस बीच बांक गांव के आगे गोपालपुर के पास सुनसान में दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने दोनों को पकड़ा.
अपराधियों ने एजेंटों की कनपटी पर िपस्तौल सटा दी और पैसों का बैग छीनने लगे. अमित ने तुरंत अपना बैग दे दिया, मगर धर्मेंद्र अपराधियों से भिड़ गया, लेकिन जब दोनों को अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर धमकी दी तो धर्मेंद्र ने भी पैसों का बैग सौंप दिया. अमित के बैग में 90 हजार, मोबाइल, आधार कार्ड आदि थे, जबकि धर्मेंद्र के बैग में 82 हजार रुपये व अन्‍य सामान . पीड़ित एजेंटों से मिली सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
खाते से निकाले 15 हजार: बाढ़. बिचली मालाही गांव निवासी तपेश्वर सिंह के खाते से जालसाजों ने दो किस्तों में 15 हजार की निकासी कर ली. खाताधारी ने बाढ़ थाने में शिकायत की है.
पीड़ित का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा में है.

Next Article

Exit mobile version