पटना : 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को बाइक लाने से मना करें स्कूल
पटना : कई विद्यार्थी स्कूल आने के लिए स्कूटी या मोटरसाईकिल का उपायोग करते हैं. इसे प्रथम दृष्टया गलत मानते व गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्कूलों को वैसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष से कम उम्र के है, उन्हें मना करते हुए इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. डीएम ने […]
पटना : कई विद्यार्थी स्कूल आने के लिए स्कूटी या मोटरसाईकिल का उपायोग करते हैं. इसे प्रथम दृष्टया गलत मानते व गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्कूलों को वैसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष से कम उम्र के है, उन्हें मना करते हुए इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
डीएम ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में स्कूलों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था, आरटीई के अनुपालन व खसरा-रूबैला टीकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.उन्होंने बच्चों व अभिभावकों की शिकायत सुनने के लिए स्कूल में शिकायत सह सुझाव पेटी की व्यवस्था करने को कहा.
एक दिन पूर्व करें एसएमएस : उन्होंने कहा कि कहा कि एसएमएस का इस्तेमाल भी शत-प्रतिशत स्कूलों द्वारा किया जाये, ताकि बच्चों व अभिभावकों को सही समय पर सूचना मिल सके. एक दिन पूर्व एसएमएस करना सुनिश्चित किया जाये.
उन्होंने स्कूलों में गृह विभाग से लाईसेंस प्राप्त एजेंसी से ही गार्ड रखने को कहा. साथ ही आवश्यक रूप से फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था का निर्देश दिया. साथ ही सभी स्कूल मैनेजमेंट संबंधित वाहनों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उनकी जांच करा कर नियमों के अनुरूप पाये जाने वाले वाहनों को ही उपयोग में लाया जा सके.
बैठक में विद्यालयों में बच्चों एवं अभिभावकों के द्वारा जमा किये जानेवाले शुल्क की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इसके लिए अनावश्यक रूप से अभिभावकों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है. इससे छुटकारा दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने स्कूलों में ऑनलाईन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने, स्कूल के के बाहर वाहनों की पार्किंग की जगह तय करने का निर्देश सभी विद्यालय प्रतिनिधियों को दिया.
खसरा-रूबैला टीकाकरण के लिए जागरूक करें स्कूल : बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधियों को खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से आरंभ होगा. इसके तहत नौ माह से लेकर 15 वर्ष उम्र तक के बच्चों को टीका दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल अपने-अपने नोडल अफसर बनाकर उनका नाम एवं मोबाइल नम्बर दें.
प्रिंसिपल्स को मोबाइल ऑन रखने का निर्देश : बैठक में सीबीएसइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि प्राचार्य अपना मोबाइल फोन ऑन रखें. जिन विद्यालयों में चाहरदीवारी नहीं है, वहां शीघ्र निर्माण करायें. कराने तथा सभी वाहन पीले रंग के होने चाहिए, जिन पर सभी आवश्यक सूचना काले रंग से लिखी हुई हो.