पटना : पांच साल तक सशस्त्र ड्यूटी करेंगी महिला सिपाही
पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने थानों में महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश दिये हैं. सभी सिपाहियों से नौकरी के शुरू के न्यूनतम पांच वर्ष सशस्त्र ड्यूटी ली जायेगी. बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सभी जोनल आईजी, डीआईजी , एसएसपी व एसपी को निर्देश दिये हैं कि महिला सिपाहियों को एक कंपनी, एक […]
पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने थानों में महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश दिये हैं. सभी सिपाहियों से नौकरी के शुरू के न्यूनतम पांच वर्ष सशस्त्र ड्यूटी ली जायेगी. बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सभी जोनल आईजी, डीआईजी , एसएसपी व एसपी को निर्देश दिये हैं कि महिला सिपाहियों को एक कंपनी, एक प्लाटून अथवा एक सेक्शन में ही प्रतिनियुक्त किया जाये.
इससे कम की संख्या में उनको प्रतिनियुक्त न किया जाये. महिला पुलिस कर्मियों के लिये थानों में मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम के आदेश दिये हैं. विभागीय जांच कार्यवाही को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा गंभीर आरोप की तुलना में बहुत कम विभागीय दंड दिये जा रहे हैं. विभागीय जांच में आरोप की गंभीरता के अनुपात में विभागीय दंड दिया जाये.