पटना : कल से पांच दिनों तक बैंकों में लटके रहेंगे ताले

आज हर हाल में निबटा लें बैंकिंग कार्य पटना : 20 दिसंबर को हर हाल में अपने बैंक से जुड़े कामकाज को निबटा लें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि 21 से 26 दिसंबर तक सिर्फ 24 को बैंक खुले रहेंगे, बाकी दिन बैंक बंद रहेंगे. पांच दिन की छुट्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 9:18 AM
आज हर हाल में निबटा लें बैंकिंग कार्य
पटना : 20 दिसंबर को हर हाल में अपने बैंक से जुड़े कामकाज को निबटा लें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि 21 से 26 दिसंबर तक सिर्फ 24 को बैंक खुले रहेंगे, बाकी दिन बैंक बंद रहेंगे. पांच दिन की छुट्टी के कारण चेकों के क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने के साथ कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.
आगामी 21 दिसंबर को अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन एवं सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में बिहार-झारखंड के लगभग 15000 बैंक अधिकारी हिस्सा लेंगे. एआईबीओसी के महासचिव एवं स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आईबीए द्वारा बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन समझौते को अकारण ही लंबित रखा गया है. वहीं 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है और 23 दिसंबर को रविवार है. एेसे में लगातार 3 दिन बैंकों में ताले लटके रहेंगे. हालांकि 24 दिसंबर सोमवार को सभी बैंक की शाखाओं में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा.
लेकिन 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर बैंकों में अवकाश रहेगा. जबकि 26 दिसंबर को बैंक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के घटक संघों की बैठक में सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक एवं विजया बैंक के आपस में विलय के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया गया. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के उप सचिव संजय तिवारी ने बताया कि पिछले प्रस्ताव को संशोधित करते हुए 8 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा.

Next Article

Exit mobile version