लाभार्थियों की सूची में नाम नहीं होने पर फूटा लोगों का गुस्सा
पटना सिटी : जन वितरण प्रणाली की दुकान में नौ माह से अनाज नहीं मिलने से नाराज पुराने बीपीएल कार्डधारक लाभार्थियों ने गुरुवार को वार्ड संख्या 59 की पार्षद मुमताज जहां के तारणी प्रसाद लेन स्थित आवास पर प्रदर्शन किया और उन्हें बंधक बना कर घेराव भी किया. प्रदर्शन पर उतरे लोग गरीबों को अनाज, कार्ड व कूपन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. पार्षद ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि वह उनके हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरेंगी.
इसके बाद आक्रोशित भीड़ वहां से राशन दुकान पर पहुंच गयी और हंगामा शुरू किया. हंगामा व भीड़ के आक्रोश को देख कर राशन दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि राशन वितरण के लिए लाभार्थियों की सूची में शामिल लोगों के बीच राशन वितरण का काम दुकानदार ने शुरू किया. राशन मिलने की खबर पाकर पुराने कूपनधारक बीपीएल परिवार के लोग भी राशन लेने पहुंच गये, लेकिन दुकानदार ने सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में राशन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोग पार्षद के घर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे.