पटना : 26 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे आइटीकर्मी
पटना : राज्य के आइटी सहायक आइटी प्रबंधक एवं कार्यपालक सहायक अपने लंबित मांगों को लेकर 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. सरकार की ओर से मांग पूरा नहीं होने को लेकर बिहार आइटी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंसूर आलम अंसारी और प्रदेश महासचिव गणेश प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी […]
पटना : राज्य के आइटी सहायक आइटी प्रबंधक एवं कार्यपालक सहायक अपने लंबित मांगों को लेकर 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. सरकार की ओर से मांग पूरा नहीं होने को लेकर बिहार आइटी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंसूर आलम अंसारी और प्रदेश महासचिव गणेश प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा बताया कि इस संबंध में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक को पत्र लिखकर 18 दिसंबर तक वार्ता में बनी आम सहमति का पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया था, किंतु मिशन निदेशक द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी, इसको लेकर अब हड़ताल पर जाने का निश्चय किया गया है.