प्रभात खबर व जीएलए यूनिवर्सिटी,मथुरा कर रहा आयोजन
पटना : पटना में दो दिवसीय कैरियर एंड एजुकेशन फेयर ‘अवसर 2014’ 21 जून से शुरू हो रहा है. आयोजन होटल चाणक्य में होगा. दो दिवसीय फेयर में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आइटी, मेडिकल, पारा मेडिकल, होटल मैनेजमेंट व एमबीए समेत अन्य कोर्स कराने वाले 35 संस्थानों की भागीदारी होगी. 2014 फेयर का आयोजन प्रभात खबर एवं जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा संयुक्त रूप से कर रहा है.
कार्यक्रम के स्पांसर निलई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस है. नॉलेज पार्टनर के रूप में जेआइएस ग्रुप, यूनिवर्सिटी पार्टनर के रूप में मानव रचना, सह पार्टनर के रूप में एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और एकेडमिक पार्टनर के रूप में निलई ग्रुप हैं. फेयर में इंट्री फॉर्म के माध्यम से ही हर घंटे लकी ड्रॉ होगा. ड्रॉ में चयनित स्टूडेंट्स को मोबाइल हैंडसेट गिफ्ट में दिया जायेगा.
प्रवेश होगा निशुल्क : कैरियर एंड एजुकेशन फेयर ‘अवसर 2014’ में स्टूडेंट्स की इंट्री फ्री होगी. प्रवेश करते समय एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जो नि:शुल्क होगा. पटना के स्टूडेंट्स फेयर में आ कर एक्सपर्ट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कोर्स की जानकारी ले सकते हैं.