BJP अपने सहयोगी दलों को दबा रही है, पहले रालोसपा और अब LJP है नाखुश : तेजस्वी

नयी दिल्ली/पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी एनडीए में शामिल दलों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है. यही कारण है कि पहले रालोसपा एनडीए से अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 11:54 AM

नयी दिल्ली/पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी एनडीए में शामिल दलों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है. यही कारण है कि पहले रालोसपा एनडीए से अलग हुई और लोजपा भी नाराज चल रही है. बीजेपी लगातार अपने सहयोगी दलों को दबा रही है. देश में क्षेत्रीय दलों को नष्ट करने के प्रयास हो रहे हैं. लेकिन, इससे में डरने वाले नहीं है.

https://t.co/0f1RQdERdm

पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि आज बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के सभी दलों को एक साथ आने की जरूरत है. मेरे पिता लालू यादव ने इसकी शुरुआत बिहार में की थी. अपने तमाम मतभेद को किनारे कर बीजेपी के खिलाफ राजद, जदयू और कांग्रेस ने महागठबंधन किया था. आज महागठबंधन की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के मामले में तेजस्वी ने कहा कि आज शाम तक सब स्पष्ट हो जायेगा. मैंने तो पहले भी उन्हें सार्वजनिक मंच से आमंत्रित किया था. तब वह एनडीए में थे. अब वह एनडीए छोड़ चुके हैं. तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार एनडीए में शामिल दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अधिक नीतीश कुमार से नाराज हैं.

विदित हो कि दिल्ली में गुरुवार को होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले रालोसपा महागठबंधन में शामिल हो जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे कुशवाहा इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे. महागठबंधन के नेताओं के साथ ज्वाइंट पीसी कर इसका ऐलान करेंगे. इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के अलावा शरद यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version