कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने पर सुशील मोदी ने किया कटाक्ष

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने पर बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ऐसी पार्टी (रालोसपा) भी महागठबंधन में हाथ मिला रही है जिसकी गिनती के दो विधायक, एक एमएलसी और एक सांसद ‘राजग’ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 7:06 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने पर बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ऐसी पार्टी (रालोसपा) भी महागठबंधन में हाथ मिला रही है जिसकी गिनती के दो विधायक, एक एमएलसी और एक सांसद ‘राजग’ के साथ मजबूती से खड़े हैं. सुशील ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह तक ने जिस कांग्रेस को तीन राज्यों में जीतने के बावजूद कोई महत्व नहीं दिया, उसे बिहार में वही दल माथे लगा रहे हैं, जिनका पूरा शीर्ष नेतृत्व जेल और अदालत के बीच झूल रहा है या जिसके नेता का जनाधार उसका साथ छोड़ चुका है.”

उन्होंने इसमें आगे कहा है, ‘‘एक ऐसी पार्टी भी महागठबंधन में हाथ मिला रही है जिसकी गिनती के दो विधायक, एक एमएलसी और एक सांसद ‘राजग’ के साथ मजबूती से खड़े हैं.” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ 20 साल तक बिहार में दलितों के नरसंहार और 1989 में भागलपुर दंगा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के 1000 से ज्यादा लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार दो वंशवादी दलों (कांग्रेस-राजद) के नेतृत्व में दो वोटकटवा पार्टियों ने जो गठबंधन किया है, उसका लोकसभा के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राज्य की जनता लालटेन युग में लौटने वाली नहीं है.” सुशीलमोदी ने कहा कि देश को कमजोर सरकार देने और प्रधानमंत्री मोदी की वापसी रोकने के नकारात्मक मंसूबे जोड़तोड़ से कभी कामयाब नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version