Advertisement
नेपाल में भारतीय नोटों पर प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान अरबों की जाली करेंसी भारत में भेजने की रच रहा साजिश
पटना : पाकिस्तान अरबों रुपये की जाली करेंसी नेपाल के रास्ते भारत में भेजने की साजिश रच रहा है. नेपाली सिंडिकेट इसमें उसकी मदद कर रहा है. वहां की सरकार द्वारा 100 से बड़े भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा देने से नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने भारत में व्यावसायिक गतिविधि बढ़ा […]
पटना : पाकिस्तान अरबों रुपये की जाली करेंसी नेपाल के रास्ते भारत में भेजने की साजिश रच रहा है. नेपाली सिंडिकेट इसमें उसकी मदद कर रहा है. वहां की सरकार द्वारा 100 से बड़े भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा देने से नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने भारत में व्यावसायिक गतिविधि बढ़ा दी है. बड़े नोटों के रूप में अरबों रुपये के नकली नोट भारत में खपाने की कोशिशें हो रही हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पड़ोसी देशों के इन मंसूबों को विफल करने के लिए आरबीआइ और विभिन्न बैंकों की मदद ले रहा है.
गौरतलब है कि बीते हफ्ते नेपाल ने 200, 500 और 2000 के इंडियन नोटों के चलन पर रोक लगा दी है. इससे इन नोटों के रूप में अरबों रुपये की भारतीय मुद्रा को भारत में लौटाने के लिए नेपाली सिंडिकेट ने दोनों देशों के सीमावर्ती लोगों के गिरोह तैयार कर लिये हैं. इसमें भारत और नेपाल के वह गरीब लोग हैं जो सीमा पर रहते हैं और आसानी ने दोनों देशों में आते- जाते हैं. दिहाड़ी और कमीशन पर इनसे करेंसी चेंज करायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इसमें असली नोटों के साथ अपने नकली नोट की खेप खपाने की कोशिश कर रहा है. एसएसबी के पटना सीमांत के आईजी संजय कुमार ने बताया कि बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा बलों के लिए कई चुनौतियां हैं.
नयी करेंसी ने विफल किये पाक के मंसूबे
पाकिस्तान जाली करेंसी तैयार कर भारत भेजने की लगातार कोशिश कर रहा है. भारत में करेंसी चेंज होने के बाद से वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पा रहा है. एसएसबी के पटना सीमांत के आइजी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक जो जाली करेंसी बरामद हुई है, उसकी पहचान आसानी से हो जा रही है. जाली नोट की क्वालिटी अच्छी नहीं है. कागज और सिक्यूरिटी फीचर में भी हम मात दे रहे हैं.
1900 जवानों की इंटेलिजेंस में होगी तैनाती : देश भर की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने एसएसबी की इंटेलीजेंस की मदद मांंगी है. पटना सीमांत के करीब 1900 जवान प्रतिनियुक्ति पर तैनात किये जा रहे हैं. 15 दिन के अंदर सभी को नयी जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी. 122 लोगों को आइबी में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement