profilePicture

पटना : अटल जी के सपनों को करें साकार : राज्यपाल

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि अटल जी के सपनों के अनुरूप भारत का नवनिर्माण आवश्यक है. अटल जी भारत के लोकप्रिय और यशस्वी राजनेता थे. उनमें गजब की व्यवहार कुशलता थी. अदावत किसी से नहीं थी. बदले की भावना से कभी नहीं काम करते थे. मुंबई के सेवेन स्क्वायर एकेडमी स्कूल मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 8:41 AM
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि अटल जी के सपनों के अनुरूप भारत का नवनिर्माण आवश्यक है. अटल जी भारत के लोकप्रिय और यशस्वी राजनेता थे. उनमें गजब की व्यवहार कुशलता थी. अदावत किसी से नहीं थी. बदले की भावना से कभी नहीं काम करते थे. मुंबई के सेवेन स्क्वायर एकेडमी स्कूल मैदान में दीप कमल फाउंडेशन की ओर से आयोजित अटल महाकुंभ के समापन समारोह को राज्यपाल संबोधित कर रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि अटल जी निर्माण कार्यों को पूरी दूरदर्शिता से लागू करते थे. बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता एवं चेन्नई को जोड़नेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का क्रियान्वयन इसका बेहतरीन उदाहरण है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, नदियों को राष्ट्रीय स्तर पर आपस में जोड़ने की परियोजना का सपना, सड़क, रेल, दूरसंचार एवं उड्डयन क्षेत्र में कई दूरदर्शी फैसले अटल जी ने लिये.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, शिव कुमार, बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र आदि ने भी विचार व्यक्त किये. इस मौके पर नरेंद्र मेहता एवं आशीष शेलार आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version