पटना : फरार पूर्व भू-अर्जन अिधकारी को आज होना है पेश

पटना : प्रदेश के चर्चित सृजन घोटाले में फरार चल रहे भागलपुर के पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह को शुक्रवार को विभागीय जांच आयुक्त सुभाष शर्मा के सामने पेश होना है. इससे पूर्व भी सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कई तारीख तय की गयी है, परंतु वह हाजिर नहीं हुए हैं. पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 8:41 AM
पटना : प्रदेश के चर्चित सृजन घोटाले में फरार चल रहे भागलपुर के पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह को शुक्रवार को विभागीय जांच आयुक्त सुभाष शर्मा के सामने पेश होना है. इससे पूर्व भी सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कई तारीख तय की गयी है, परंतु वह हाजिर नहीं हुए हैं.
पटना में विभागीय सुनवाई के दौरान बार-बार उन्हें उपस्थित हाेकर पक्ष रखने को कहा जा रहा है. इससे पूर्व भी आधा दर्जन से अधिक बार की तिथि सामान्य प्रशासन विभाग ने मुकर्रर की, परंतु राजीव रंजन हाजिर नहीं हुए हैं. बार-बार नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं होने के कारण अब 21 दिसंबर की तारीख तय की गयी है. सूत्रों की मानें तो बिहार प्रशासनिक सेवा के राजीव रंजन सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके विरुद्ध जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर के पदस्थापन काल में वित्तीय अनियमितता बरतने संबंधी आरोप हैं.
इसके लिए विभागीय स्तर पर गठित एवं अनुशासनिक प्राधिकार की ओर से अनुमोदित आरोप पत्र की प्रति राजीव रंजन को भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था.बता दें कि साक्ष्य सहित आरोपपत्र राजीव रंजन सिंह के पता एशियन बिहार अपार्टमेंट, राजेंद्र पथ, सीडीए भवन के बगल में कदमकुआं, पटना भेजा गया था, परंतु यहां से बिना तामिला के ही आरोपपत्र वापस हो गया. इसके बाद 15 दिनों का समय देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने उपस्थित होने का मौका दिया था. परंतु राजीव रंजन ने विभागीय पत्र को प्राप्त नहीं किया.
समीक्षा के बाद आरोपों की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय लिया गया. इससे संबंधित संकल्प की प्रति राजीव रंजन सिंह के पते पर भेजा गया था. फिर संकल्प को किसी ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद नवंबर में ही सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से विज्ञप्ति प्रकाशित कराकर 15 दिन का समय दिया गया था. उस दौरान भी वह हाजिर नहीं हुए थे.

Next Article

Exit mobile version