पटना : अनंत सिंह लड़ेंगे मुंगेर लोस क्षेत्र का चुनाव
पटना : माेकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को उन्होंने इसका ऐलान किया. अनंत सिंह के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. पिछले विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधायक का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस बार मुंगेर की सीट […]
पटना : माेकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को उन्होंने इसका ऐलान किया. अनंत सिंह के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. पिछले विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधायक का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस बार मुंगेर की सीट एनडीए में जदयू को मिलने की चर्चा है. यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के उम्मीदवार होने के कयास लग रहे हैं.
अनंत सिंह का मोकामा विधानसभा सीट मुंगेर लोकसभा सीट के अंतर्गत ही आता है. सूत्रों के अनुसार अनंत सिंह की पहली पसंद महागठबंधन है. वहां से सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो निर्दलीय भी उम्मीदवार बन सकते हैं.