पटना : प्रो राजीव रंजन भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सदस्य मनोनीत
पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के इतिहास विभाग के प्रो राजीव रंजन को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्थान भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् (आइसीएचआर) का सदस्य मनोनीत किया गया है. आइसीएचआर के सदस्य सचिव प्रो रजनीश कुमार शुक्ला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो राजीव रंजन का […]
पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के इतिहास विभाग के प्रो राजीव रंजन को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्थान भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् (आइसीएचआर) का सदस्य मनोनीत किया गया है.
आइसीएचआर के सदस्य सचिव प्रो रजनीश कुमार शुक्ला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो राजीव रंजन का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. 30 वर्षों के बाद किसी बिहारी इतिहासकार को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. प्रो राजीव रंजन महात्मा गांधी केंद्रीय विवि मोतिहारी में अकादमिक काउंसिल के सदस्य और केंद्रीय विश्वविद्यालय ऑफ साउथ बिहार के कार्यकारी परिषद के सदस्य भी हैं. वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं.
प्रो राजीव रंजन को आइसीएचआर का सदस्य मनोनीत किये जाने पर प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो उषा प्रसाद, प्रो सुनीता लाल, प्रो उमेश प्रसाद, प्रो केके सिंह, प्रो खालिद अहमद, प्रो मुनव्वर फजल, प्रो अकबर अली, प्रो एके झा, प्रो अशुतोष कुमार सिन्हा तथा कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार समेत अनेक शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है.