पटना : काउंसेलिंग के लिए जनवरी पहले सप्ताह तक पहुंच सकते हैं
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के पीजी में सीटों से काफी कम एडमिशन हुआ है. इससे यूनिवर्सिटी की चिंता बढ़ गयी है. पीजी सीईटी में सफल 3317 अभ्यर्थियों में से भी काफी कम संख्या में स्टूडेंट्स ने काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लिया. इसको देखते हुए पीपीयू प्रशासन ने काउंसेलिंग के साथ-साथ एडमिशन की तिथि बढ़ा दी […]
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के पीजी में सीटों से काफी कम एडमिशन हुआ है. इससे यूनिवर्सिटी की चिंता बढ़ गयी है. पीजी सीईटी में सफल 3317 अभ्यर्थियों में से भी काफी कम संख्या में स्टूडेंट्स ने काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लिया.
इसको देखते हुए पीपीयू प्रशासन ने काउंसेलिंग के साथ-साथ एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है. मीडिया प्रभारी डॉ बीके मंगलम ने बताया कि जिन सफल स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग प्रक्रिया किन्हीं कारणों से छूट गयी है, वैसे स्टूडेंट्स जनवरी पहले सप्ताह तक काउंसेलिंग पीपीयू ऑफिस में आकर करवा सकते हैं.
इसके साथ-साथ काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल स्टूडेंट्स जिनको तीन दिनों तक एडमिशन लेना था वैसे स्टूडेंट्स भी अब 10 जनवरी तक एडमिशन करवा सकते हैं. यह तिथि पीपीयू पीजी के सभी सीटें के साथ-साथ कॉलेजों के पीजी सेंटर पर भी लागू होंगे. डॉ मंगलम ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो जीसी आर जायसवाल ने परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रवीण कुमार को यह आदेश दिया है. साथ ही जिन दूर दराज के स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग किन्हीं कारणों से छूट गयी है उन्हें भी मौका देने का निर्देश दिया है.
गुरुवार को पीपीयू में सुदूर क्षेत्र नालंदा जिले से आयी छात्रा काउंसेलिंग के लिए पहुंची थी. छात्रा ने कहा कि काउंसेलिंग की जानकारी नहीं थी. लेट से इसकी जानकारी मिली. जानकारी समय पर नहीं मिलने के कारण इसकी काउंसेलिंग छूट गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने ऐसे स्टूडेंट्स को मौका देने का निर्देश दिया.