पटना : नैक को लेकर विवि व पीजी विभाग हुए आमने-सामने
पीजी विभाग मानव संसाधन व सुविधाओं के नहीं होने से परेशान पटना : पटना विश्वविद्यालय में नैक एक्रिडेशन को लेकर विवि व पीजी विभाग आमने-सामने हैं. विवि द्वारा नैक में देरी होने पर लगातार पीजी विभागों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया जाता रहा है. जबकि पीजी विभागों के अनुसार विभागों में न तो […]
पीजी विभाग मानव संसाधन व सुविधाओं के नहीं होने से परेशान
पटना : पटना विश्वविद्यालय में नैक एक्रिडेशन को लेकर विवि व पीजी विभाग आमने-सामने हैं. विवि द्वारा नैक में देरी होने पर लगातार पीजी विभागों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया जाता रहा है. जबकि पीजी विभागों के अनुसार विभागों में न तो मानव संसाधन हैं और न ही सुविधाएं ही हैं.
इसके अतिरिक्त लगातार होने वाले बदलावों की वजह से भी परेशानियां हो रही हैं. वहीं बार-बार अलग-अलग फॉर्मेट में जानकारियां मांगे जाने से भी विभाग परेशान हैं. विभागों से वैसे-वैसे डॉक्यूमेंट्स मांगे गये हैं, जो वहां मौजूद हैं ही नहीं. हालांकि विभाग युद्ध स्तर पर नैक को लेकर काम कर रहे हैं.
विवि में नैक को लेकर लगातार चल रही हैं बैठकें : पटना विश्वविद्यालय में नैक को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं. नैक को लेकर पटना विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षों से तैयारी में लगा है, लेकिन अब तक सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भी तैयार नहीं कर पाया है. लंबे समय तक विवि के पास नैक के लिए अलग से कोई सेक्शन या विभाग विवि मुख्यालय में नहीं था.
एक साल तो उसे एक कार्यालय मिलने में लग गये. इसके बाद जब तैयारी शुरू हुई, तो लगा कि अब जल्द ही एसएसआर अपलोड हो जायेगी. लेकिन इसके बाद विवि द्वारा यह कहा जाने लगा कि पीजी विभागों द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा है. इस तरह नैक को लेकर विवि को लगातार देरी हो रही है.