पटना : धनबाद के युवक पर आत्महत्या को प्रेरित करने की प्राथमिकी
बुद्धा कॉलोनी इलाके में छात्रा का खुदकुशी मामला पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के रायजी की गली में स्थित सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में मेधा चौधरी की मौत मामले में खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. इस केस में धनबाद के युवक विकास कुमार को आरोपित बनाया गया है. मामला मेधा […]
बुद्धा कॉलोनी इलाके में छात्रा का खुदकुशी मामला
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के रायजी की गली में स्थित सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में मेधा चौधरी की मौत मामले में खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है.
इस केस में धनबाद के युवक विकास कुमार को आरोपित बनाया गया है. मामला मेधा चौधरी की फुफेरी बहन व जक्कनपुर निवासी नेहा कुमारी ने दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि विकास के कारण उसकी बहन ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. जिस दिन उसकी बहन ने आत्महत्या की, उस दिन विकास के 70 मिस कॉल उसके मोबाइल फोन में है. सूत्रों के अनुसार मेधा व विकास एक साथ धनबाद में पढ़ते थे. इस दौरान ही उन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और मेधा फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पटना आयी थी. इसी बीच उन दोनों के बीच कुछ हुआ और फिर मेधा चौधरी ने बुधवार की शाम खुदकुशी कर ली.
बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि विकास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अगर विकास के खिलाफ मामला सत्य पाया गया तो गिरफ्तारी की जायेगी. विदित हो कि मेधा चौधरी ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा बांध अपनी जान दे दी थी.