profilePicture

पटना : 12 सूत्री मांगों को लेकर फिर सड़क पर उतरीं आशा, घंटों जाम, शहर से लेकर गांवों तक में प्रदर्शन

पटना : आशा के विरोध का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब आशा ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को काफी संख्या में एकजुट कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे को जाम किया. इस दौरान पूरी सड़क जाम हो गयी. अफरा-तफरी के बीच ट्रैफिक पुलिस पहुंची और किसी तरह जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 3:12 AM
पटना : आशा के विरोध का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब आशा ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को काफी संख्या में एकजुट कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे को जाम किया. इस दौरान पूरी सड़क जाम हो गयी. अफरा-तफरी के बीच ट्रैफिक पुलिस पहुंची और किसी तरह जाम हो हटाया.
करीब दो घंटे तक जाम से लोग परेशान होते रहे. आशा के समर्थन में कई नेता भी प्रदर्शन में पहुंच गये और उनको समर्थन दिया. बिहार राज्य आशा संघ नेता कौशलेंद्र कुमार वर्मा व बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जब तक अाशा की मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.
पटना सहित पूरे बिहार के आंगनबाड व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बाकी सरकारी संस्थाओं में काम ठप है. ऐसे में आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग हमारी मांग पर विचार नहीं कर रहा है.
वहीं बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) अध्यक्ष शशि यादव व महासचिव विद्यापति पांडेय ने बताया कि आशा को सरकारी कर्मी का दर्जा देने व 18000 मानदेय तय करने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक दिसंबर से राज्य की लगभग एक लाख आशा अनश्चितिकालीन हड़ताल पर हैं.
जब तक सरकार की ओर से अधिकृत वार्ता का बुलावा नहीं आयेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इधर , बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले वैक्सीन कूरियर संघर्ष समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को काफी हंगामा किया. संघ के राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि 14 दिसंबर से धरना -प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन भुगतान की राशि नहीं बढ़ायी गयी तो आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version