पटना : 10 मार्च को 1938 पदों पर पंचायत उपचुनाव, मतदाता सूची बनाने की हो रही तैयारी

पटना : राज्य में तीसरे पंचायत उपचुनाव के कार्यक्रम की अनुशंसा शुक्रवार को पंचायती राज विभाग को प्राप्त हो गयी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने के लिए बुधवार से मतदाता सूची की तैयारी आरंभ हो जायेगी. पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि 10 मार्च, 2019 निर्धारित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 3:29 AM
पटना : राज्य में तीसरे पंचायत उपचुनाव के कार्यक्रम की अनुशंसा शुक्रवार को पंचायती राज विभाग को प्राप्त हो गयी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने के लिए बुधवार से मतदाता सूची की तैयारी आरंभ हो जायेगी.
पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि 10 मार्च, 2019 निर्धारित की गयी है. आयोग द्वारा विभिन्न स्तर के करीब दो हजार रिक्त पदों पर उपचुनाव कराये जायेंगे. आयोग की अनुशंसा में उपचुनाव कराने के लिए पांच फरवरी, 2019 तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करा लिया जाना है.
इसके पहले 2017 में करीब 12 हजार पदों पर और जुलाई 2018 में भी रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जा चुका है. पंचायत आम चुनाव 2016 में संपन्न हुआ था.
2016 में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के बाद मार्च में तीसरे उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. पंचायती राज विभाग को प्राप्त अनुशंसा के अनुसार पहली जनवरी 2019 के आधार पर मतदाता सूची तैयारी की जायेगी. इसके लिए 26 दिसंबर, 2018 से वार्डवार मतदाता सूची को अलग-अलग (विखंडन) किया जायेगा.
इसके बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सात जनवरी से 21 जनवरी, 2019 तक किया जायेगा. मतदाताओं से दावा-आपत्ति भी सात-21 जनवरी तक प्राप्त की जायेगी. आयोग स्तर पर दावा आपत्ति का निष्पादन 27 जनवरी, 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा. नयी मतदाता सूची में नाम शामिल करने का अनुमोदन 31 जनवरी, 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन पांच फरवरी, 2019 को कर दिया जायेगा.
निर्वाचन का कार्यक्रम
अधिसूचना
12 फरवरी, 2019 को जारी होगी
नामांकन की तिथि
13-20 फरवरी, 2019
नामांकन पत्रों की जांच
21 फरवरी, 2019
नाम वापसी की तिथि
23 फरवरी, 2019
मतदान की तिथि
10 मार्च, 2019
मतगणना
12 मार्च, 2019

Next Article

Exit mobile version