Loading election data...

कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू का जोरदार पलटवार, RJD, कांग्रेस और हम पर साधा निशाना

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट किये जाने के बाद जदयू ने राजद पर जोरदार पलटवार करते हुए कांग्रेस और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. उसके बाद जदयू ने दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 10:29 AM

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट किये जाने के बाद जदयू ने राजद पर जोरदार पलटवार करते हुए कांग्रेस और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. उसके बाद जदयू ने दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिये गये राजद नेता को लेकर पलटवार किया है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोर्ट ने नाबालिग से रेप में राजद के विधायक राजबल्लभ यादव को उम्रकैद की सजा सुना दी, परंतु अब तक उसे पार्टी से निकाला नहीं गया. अब तो, राजद के लोग उन्हें राबड़ीजी का आभारपत्र, लालू प्रसाद यादव का सहमतिपत्र और तेजस्वी यादव के प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करने जेल जानेवाले है..!!’

साथ ही उन्होंने राजद विधायक की विरासत को लेकर भी निशाना साधा है. साथ ही देह व्यापार के आरोपित तेजस्वी यादव के निजी सहायक को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव की विरासत तो उनके पुत्र तेजस्वी यादव संभाल रहे है, परंतु विधायक राजबल्लभ को रेप में सजा मिलने पर उनकी विरासत कौन संभालेगा?’ ‘तेजस्वी जी, इन सब के लिए अपने निजी सहायक देह व्यापार के आरोपित मणि यादव से सलाह ले लीजिएगा, अनुभवी हैं.

Next Article

Exit mobile version