तेज प्रताप यादव ने तलाक मामले पर ट्वीट कर कहा- मैं आज भी अपने फैसले पर अडिग, दी नसीहत, …जानें क्या?
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के मामले पर शनिवार को ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि वह तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से भी लोगों को बचने की सलाह दी है. […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के मामले पर शनिवार को ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि वह तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से भी लोगों को बचने की सलाह दी है.
जानकारी के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के मामले पर शनिवार को ट्वीट कर लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है. साथ ही स्पष्ट किया है कि वह तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा है कि ‘मैं आज भी अपने फैसले पर अडिग हूं. मैं ये फैसला नहीं बदलने वाला. सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से बचें.’
सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से बचें। मैं आज भी अपने फैसले पर अडिग हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 21, 2018
आठ जनवरी को होनी है मामले की अगली सुनवाई
मालूम हो कि मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होनी तय है. तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. उसके बाद से वह परिजनों का साथ नहीं मिलने के बावजूद अपने फैसले पर अडिग हैं. घरवालों की तरफ से काफी समझाने-बुझाने और ऐश्वर्या का साथ दिये जाने के बाद वह घर नहीं लौट रहे हैं. तेज प्रताप यादव पहले भी कह चुके हैं कि मैं तलाक लेकर ही रहूंगा. तलाक की अर्जी वापस नहीं लूंगा.