बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग पर एलान आज संभव

नयी दिल्ली : एनडीए में बिहार को लेकर सीटों के बंटवारे पर फैसले का एलान शनिवार को नहीं हो सका. अब संभावना है कि रविवार को भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) की प्रस्तावित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजग के नेता सीट शेयरिंग फॉर्मूले की जानकारी देंगे. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 7:23 AM
नयी दिल्ली : एनडीए में बिहार को लेकर सीटों के बंटवारे पर फैसले का एलान शनिवार को नहीं हो सका. अब संभावना है कि रविवार को भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) की प्रस्तावित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजग के नेता सीट शेयरिंग फॉर्मूले की जानकारी देंगे.
इसे लेकर शनिवार को ही प्रेस कान्फ्रेंस होनी थी, लेकिन लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के मुंबई में होने के चलते इसे टाल दिया गया. इस सिलसिले में देर शाम जदयू पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. करीब शाम चार बजे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही कौन दल किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इस पर विचार किया गया. साथ ही यह तय किया गया कि गठबंधन के तहत सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जायेगा. सूत्रों का कहना कि कुछ प्रत्याशियों की अदला-बदली भी की जा सकती है.
हालांकि कुछ सीटों को लेकर जिच के कारण इसकी घोषणा नहीं की जा रही है. लोजपा की नाराजगी को दूर कर दिया गया है और पार्टी को बिहार में पांच, झारखंड में एक सीट देने के साथ ही रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने पर लगभग सहमति बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version