आज से बिहार में पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

पटना : राज्य में 23 दिसंबर से प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जायेगा. राज्य में पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग, भंडारण और बिक्री सब पर प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लेगा. शुक्रवार को राज्य के विकास आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कहा था कि सख्ती से इसका पालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 7:30 AM
पटना : राज्य में 23 दिसंबर से प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जायेगा. राज्य में पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग, भंडारण और बिक्री सब पर प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लेगा. शुक्रवार को राज्य के विकास आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कहा था कि सख्ती से इसका पालन होना चाहिए.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 15 अक्तूबर को प्रतिबंध की अधिसूचना जारी की थी लेकिन इसका गजट प्रकाशन 24 अक्तूबर को किया गया. गजट के 60 दिन बाद प्रतिबंध को प्रभावी होना है.
इसी के आलोक में 23 दिसंबर से यह आदेश प्रभावी हो जायेगा. सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लागू करवाने के लिए कई अधिकारियों को अधिकृत किया है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैरी बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगेगा. सरकारी स्तर पर इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने पर लगेगा जुर्माना
शहर को पॉलीथिनमुक्त बनाने के लिए प्रभात खबर के साथ आज लें संकल्प
गोपालगंज : शनिवार की आधी रात को पॉलीथिन मुक्त बिहार कानून लागू हो गया. शहरी क्षेत्रों में विभिन्न संगठन, संस्था, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, पर्यावरणविदों, समाज के लोगों, जनप्रतिनिधि, प्लास्टिक को शहर से दूर भगाने के प्रयास कर रहे हैं. इस अभियान में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग के विरुद्ध प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में इसका आयोजन हो रहा है.
अगर आप इस अभियान से सहमत हैं तो संकल्प सभा का आयोजन कर हमें बताएं. आप पॉलीथिनमुक्त शहर बनाने के लिए अगर संकल्प ले रहे हैं, संकल्प सभा कर रहे हैं तो इसकी तस्वीर इ-मेल आइडी-rajanpkgrajan@gmail.com या वाट्सएप नंबर 9431407694, 9470034900 पर भेजी जा सकती है. इन संकल्प सभाओं की तस्वीरों व खबरों को हम प्रभात खबर में स्थान देंगे.

Next Article

Exit mobile version